Corona Update:भारत में कोरोना मरीज की संख्या 30 हजार के करीब,934 मौतें,पिछले 24 घण्टे में 62 मौत,भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि हुई है।

28 अप्रैल 2020 दिन मंगलवार

लॉकडाउन भारत 2-0: 14वाँ दिन-

सावधान!
भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले, 6868 ठीक / डिस्चार्ज, 934 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

Coronavirus के कारण पिछले 24 घंटों में 62 मौतें और 1543 नए मामले सामने आए हैं। भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि हुई है।

राँची:सोमवार को झारखण्ड में एक साथ कोरोना पॉजिटिव का 20 नए मामले आने से कोहराम मच गया है।सोमवार को मिले 20 नए मामले में जिसमे राँची के ही सब हैं,राँची के हिंदपिड़ी के बाद इटकी,बेड़ो,कांके,बुंडू,कडरू,डोरंडा,आईटीआई बस स्टैंड के पास इटकी रोड,इन क्षेत्रों के है।

अबतक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-75,बोकारो,10,हजारीबाग-3,सिमडेगा-2

धनबाद-2

कोडरमा-1,गिरिडीह-1,

देवघर-2,गढ़वा-3,लेस्लीगंज-3,जामताड़ा-1

झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 103 हो गई है।

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 104 हो जाता है।

राँची में एक साथ 15 नए जगहों पर संक्रमण फैलने से चिंता का बिषय है।राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 51 है अन्य जगहों पर मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।

राहत:झारखण्ड में राहत की बात ये है कि एक दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे धनबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है वहां अभी कोई केस नहीं है।

राँची में कोरोना मरीज की संख्या लागतार बढ़ने से सरकार ने अब सख्ती दिखाई है।जहां नए नए इलाको में कोरोना ने दस्तक दे दी है।उसके बाद सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है आज से हिंदपिड़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ की तैनाती का निर्णय लिया।वहीं जिला प्रशासन भी आज से कड़ाई के कर रहे हैं।किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।लॉक डाउन को पालन कराने के लिए सोमवार की ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को आदेश दे दिया है।लॉकडाउन में कोई ढिलाई नहीं बरतने का आदेष दिए है।सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराना है।राँची झारखण्ड में हॉटस्पॉट के साथ रेड जॉन भी घोषित है 103 में राँची के ही 75 कोरोना पॉजिटीव हैं। फिर भी लोग इस कदर बाहर निकलने के उतावले है।बेवजह लोग सड़क पर निकलने वाले सावधान हो जाइये क्योंकि आपके स्वागत में राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी तैयार है।लोगों से अपील है सरकार के अगले आदेशो को पालन करें,घर मे रहें महामारी को घर तक ना पहुंचने दें।कोरोना वायरस को रोकना है तो लॉकडाउन का पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।