Corona update:राज्य में आज स्वस्थ 3155,नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि 1247 और 20 संक्रमितों की हुई मौत

राँची।राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे धीरे कम होने लगा है।सरकार ने कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए जो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू की है उसमें सफलता मिली है।वहीं देश मे भी कोरोना की रफ्तार भी कम हुई है।इधर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है।राजधानी राँची में 25 मई को 237 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 03 लोग इस संक्रमण से मौत हुई है। पूरे झारखण्ड राज्य की बात करें 25 मई को राज्यभर से 1247 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।दूसरी ओर संक्रमित महामारी को मात देने की संख्या भी बढ़ रही है।

राजधानी के आंकड़े

राजधानी राँची में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 25 मई 2021 को राँची जिले में कोरोना के 237 मरीज मिले हैं, जबकि 03 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3876 हो गया है। अबतक राँची मे कोरोना संक्रमण के कारण 1526 लोगों की मौत हुई है। राहत वाली बात यह है कि आज 25 मई को 484 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 83,973 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 78,582 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पूरे राज्य के आंकड़े

आज राज्यभर में कोरोना के 1247 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 3155 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 20 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4891 पर पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 15641 एक्टिव केस है। राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 1247 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।