गिरिडीह:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प और पथराव हुई,दो घायल,पुलिस ने मामला शांत कराया

गिरिडीह। झारखण्ड के गिरिडीह जिले में बस डिपो की जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गयी। इस दौरान मारपीट के बाद एक पक्ष ने पथराव कर दिया।इसमें महिला समेत दो लोग घायल हो गए।इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कोलडीह बस डिपो के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई।मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसमें दो लोग घायल हो गए हैं।इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस डिपो की जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। आज इसी जमीन की मापी कराने के लिए एक पक्ष पहुंचा हुआ था। इसी दौरान अचानक दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।