सीआईडी ने बच्चों की पोर्न वीडियो बेचने वाले को केरल के कुुन्नूर से किया गिरफ्तार….

राँची।बच्चों की पोर्न वीडियो बनाकर बेचने वाले एक अभियुक्त अरुण बाबू को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) झारखण्ड की टीम ने केरला के कुन्नूर से गिरफ्तार किया है। अरुण बाबू की गिरफ्तारी सीआईडी ने इंडियन साइबर क्राइम को आर्डिनेशन सेंटर गृह मंत्राालय के सहयोग से किया है। इसके पास से सीआईडी की टीम ने दो मोबाइल फोन, बाल यौन शोषण सामग्री से संबंधित फोटो, वीडियो व टेलीग्राम चैनल के लिंक को बरामद किया है। इस संबंध में सीआईडी के साइबर क्राइम थाना राँची में चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैधनाथ कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था और सीआईडी इस मामले की जांच कर रही थी। मामले में जांच के दौरान यह जानकारी मिली थी कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से चाइल्ड सेक्स वीडियो व स्कॉट सर्विस के नाम से एक ओपन ग्रुप संचालित है। जिसमें बच्चों के पोर्न वीडियो को पैसे लेकर बेचा जा रहा है। दिल्ली सेक्स ग्रुप नाम से भी लड़कियों का अड्डा नाम का लिंक लोगो को भेजा जा रहा था। जिस लिंक के लिए बच्चों के पोर्न सेक्स वीडियो के लिए 220 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक भुगतान लिया जा रहा था। पैसे का भुगतान करने के बाद ही उक्त लिंक के जरिए चाइल्ड पोर्न वीडियो भेजा जाता था। चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव ने भी इन लोगो से पैसे भुगतान कर चाइल्ड पोर्न वीडियो खरीदा था। जिसे सीआईडी को उपलब्ध कराया गया था। वीडियो देखने से यह पता चला कि भारत के अलग अलग हिस्सों से बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर इनके द्वारा बेचा जा रहा था। गिरफ्तार अरुण बाबू से सीआईडी की टीम ने इस संबंध में कई अहम जानकारी ली है।