झारखण्ड उच्च न्यायालय का खंडपीठ दुमका जिला में स्थापित करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वीकृति दी

राँची। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुमका जिला में उच्च न्यायालय की खंठपीठ गठित करने को लेकर भूमि चिन्हित करने का भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया था।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका जिला में झारखण्ड उच्च न्यायालय का खंडपीठ गठित किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. ज्ञात हो कि झारखण्ड उच्च न्यायालय का रांची जिला में प्रधान पीठ के अतिरिक्त राज्य के किसी भी जिले में कोई खंडपीठ कार्यरत नहीं है.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था निर्णय

दुमका जिला में झारखण्ड उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना को लेकर तत्कालीन मुख्य सचिव ने भूमि चिन्हित करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया था. इसके अलावा खंठपीठ के क्षेत्राधिकार निर्धारण को लेकर विधि विभाग द्वारा सर्वोच्च न्यायालय औऱ केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया गया था .