Jharkhand:स्टेशन पर लगे सीसीटीवी ने खोल दी पोल,दो यात्रियों द्वारा टीटीई पर लगाये आरोप निकला झूठा।

कोडरमा।नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई के खिलाफ दो यात्रियों द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार साबित हुआ है। हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसौत निवासी रामचंद्र यादव व अजय यादव ने बुधवार को कोडरमा रेलवे की शिकायत पुस्तिका में एक शिकायत दर्ज कर कहा था कि कोडरमा स्टेशन में आनलाइन टिकट के साथ भुनेश्वर राजधानी में सवार हुए तो टीटीई ने यह कहकर दोनों को ट्रेन से धक्का देकर उतार दिया कि उनकी औकात राजधानी में सफर करने की नहीं है। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की गई।

रेलवे ने मामले को बताया बेबुनियाद

इस मामले में डीआरएम आशीष बंसल ने कोडरमा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर दोनों मजदूरों के आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है। डीआरएम ने कहा है कि जब ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी, उस समय दोनों मजदूर भागते हुए प्लेटफार्म नंबर 4 से 3 पर आ रहे थे। दोनों मजदूर ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म नंबर 4 पर सोए हुए थे। प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन आने के बाद दोनों ने भागना शुरू किया।दोनों के फुटओवर ब्रिज पर पहुंचने के दौरान ही ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी। ट्रेन 5:22 पर आई और 5:24 में खुल चुकी थी। दोनों ट्रेन तक पहुंचे ही नहीं थे। ऐसे में टीटीई के द्वारा धक्का देने का सवाल ही कहां उठता है। उन्होंने कहा कि दोनों मजदूरों का टिकट उनकी कंपनी के द्वारा ऑनलाइन बनाया गया था। ट्रेन छूटने के बाद कंपनी को जवाब देने के लिए इस तरह की बेबुनियाद शिकायत स्टेशन की शिकायत पुस्तिका पर दोनों ने दर्ज की है।