Jharkhand:नाना को खाना पहुँचाने गए दो मासूम भाई-बहन की दीवार के नीचे दबने से मौत,पानी की टंकी का दीवार टूटने से हादसा हुई है।

लातेहार।जिले के सेरक पंचायत स्थित पारदोहर गांव से दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली ख़बर सामने आयी है।गुरुवार को ईंट भट्टे में काम कर रहे नाना को खाना पहुंचाने गए दो मासूमों की मौत पानी की टंकी (हौदा) की दीवार टूटने के कारण हो गयी।बताया जा रहा है कि पारदोहर गांव में अर्द्ध निर्मित ईट भट्टा के समीप पानी के उपयोग के लिए टंकी बनी हुई है। इसमें पानी भरा हुआ था जिसका उपयोग मजदूर व अन्य दैनिक उपयोग के लिए करते थे। गुरुवार को बच्चों के नाना बहादुर सिंह खेत मे काम कर रहे थे। खाना लेकर कर्ण सिंह(4) और अंशु कुमारी (9) अपने नाना के पास पहुंचे।इसी बीच दोनों बच्चे पास में बने टंकी से पानी लाने गये। बच्चे पानी ले ही रहे थे कि अचानक से टंकी की दीवार टूट गई। तेज रफ़्तार के साथ पानी का बहाव हुआ और दोनों बच्चे दीवार के नीचे दब गये। लोगों ने शोर-मचाते हुए दोनों मासूमों को बाहर निकाला। तब तक कर्ण सिंह की मौत हो चुकी थी। अंशु कुमारी को लेकर राँची भागे लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भी फ़ास्ट हो गया। श्रम अधीक्षक बबन कुमार, डीएमओ आनंद कुमार मामले की तहकीकात करने घटनास्थल पहुंचे। मृतक के परिजनों से जाकर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने घटना के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया। घटना के बाद से मृतक़ बच्चे की माँ पूजा देवी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूजा देवी की शादी गुमला हुई थी, पिछले कुछ माह से वो अपने मायके में ही रह रही थी।