Breaking:आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित 6 नामजद और 1500 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

राँची।मोरहाबादी मैदान में बुधवार को आजसू कार्यकर्ता प्रदर्शन रहे थे।इसी बीच कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास की ओर जा रहे आजसू कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की गई थी।उसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी।जिसमें कई पुलिस वाले को भी चोटें आई थी।आज ओरमांझी सीओ विजय केरकेटा ने 6 नेताओं समेत सेकड़ों कार्यकर्ता पर लालपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।

आजसू के इन पर हुई है नामजद प्राथमिकी

लालपुर थाने में ओरमांझी सीओ विजय केरकेट्टा ने छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, लंबोदर महतो, देवशरण भगत,शिव पूजन कुशवाहा और रामचंद्र सहिस शामिल है। इन पर सरकारी कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की व मारपीट करने, आपदा प्रबंधन के गाइड लाइन का उल्लंघन करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।