पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के लिए कॉल किया,साइबर अपराधियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए फोन कर 79 हजार खाते से उड़ाए….

राँची।अगर आप डॉक्टर के यहां अॉन लाइन नंबर लगा रहे है तो सम्हल के, साइबर अपराधी आपसे ठगी कर सकते है। डाक्टर के यहां रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित वासुदेव नगर कांटाटोली निवासी अनय कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 79 हजार रुपए उड़ा लिए। इस संबंध में अनय कुमार ने लोअर बाजार में अज्ञात मोबाइल नंबरों के विरुद्ध 23 जुलाई को धोखाधड़ी और साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को डाक्टर से दिखाने के लिए एक नंबर पर कॉल किया था। उसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि डॉ से दिखाने के लिए आपको एक लिंक भेज रहे है। आप उसपर 10 रुपए का अॉन लाइन पेमेंट कर रजिस्ट्रेशन करा ले। अनय कुमार को उसपर शक हुआ। उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें लगातार अलग अलग तीन अज्ञात मोबाइल नंबरों से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉल आता रहा। अनय कुमार ने अपने यूपीआई का लिमिट कम कर दिया कि कोई उनके खाते से पैसे ना निकाल ले। इसके बाद भी साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 79 हजार रुपए उड़ा लिए। उनके खाते से जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए उस खातेधारी का नाम मिशल जायसवाल था। इसके बाद अनय कुमार ने अज्ञात नंबरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।