झारखण्ड एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई:अमन श्रीवास्तव,अमन साव समेत समेत पांच अपराधिक गिरोह के 109 ठिकानों पर की छापेमारी,10 अपराधी गिरफ्तार…..

राँची।झारखण्ड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखण्ड एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।पिछले एक सप्ताह के दौरान एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एटीएस की टीम ने झारखण्ड के पांच प्रमुख अपराधी गिरोह के 109 ठिकाने पर छापेमारी की है। यानी हर दिन एटीएस की टीम अपराधिक गिरोह के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग अपराधिक गिरोह से जुड़े 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 36 लोगों को बेल बॉन्ड पर छोड़ा गया है।

इन अपराधी गिरोह के 109 ठिकाने पर एटीएस ने की छापेमारी

-अमन श्रीवास्तव

-अमन साव

-अमन सिंह

-प्रिंस खान

-कालू लामा

इन अपराधिक गिरोह के दस अपराधी हुए गिरफ्तार

-अमन साहू: चंदन साव, बॉबी साव, सोनू कुमार, वारिश अंसारी और राजन कुमार

-अमन श्रीवास्तव: ऐजाज अंसारी, मिंकु खान

-कालू लामा: रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा

हथियार और बड़े पैमाने पर रुपए की हुई बरामदगी

-05 पिस्तौल
-01 रिवाल्वर
-49.83 लाख रूपया
-08 राउंड गोली
-02 मैगजीन
-01 स्कॉर्पियो
-02 बाइक
-14 मोबाइल फोन

झारखण्ड में ये है आठ बड़े अपराधिक गिरोह के सरगना

-अखिलेश सिंह: दुमका जेल
-अमन साहू: दुमका जेल
-अमन सिंह: धनबाद जेल
-लवकुश शर्मा: साहेबगंज जेल
-विकास तिवारी: हजारीबाग जेल
-अमन श्रीवास्तव:राँची जेल
-डब्लू सिंह: फरार
-प्रिंस खान: फरार