#Breaking:राजधानी राँची में सबसे बड़े जुआ अड्डा पर पुलिस की छापेमारी,11लाख 53 हजार नगद सहित 7 गिरफ्तार..

राँची।पुलिस मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी और धुर्वा थाना से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर आखिरकार राजधानी राँची के सबसे बड़े जुए अड्डे पर छापेमारी हो ही गई।ये कार्यवाही राँची के एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर राँची पुलिस ने राजधानी राँची शहर में चल रहे जुए के सबसे बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया है।जुआ अड्डा से मुख्य सरगना समेत जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने के जगह से बड़ी रकम बरामद की है।नगद 11.53 लाख रुपया बरामद किया।गिरफ्तार हुए आरोपियों में प्रिंस उर्फ लाली कुमार,धुर्वा के ,राकेश पाण्डेय,धुर्वा के,बंशीधर शर्मा,नामकुम के,जनमजय गोप ,इटकी के ,शैलेश सिंह धुर्वा के एवं राधाकृष्णन और दिलीप साहू,बुटी मोड़ के शामिल हैं।

एसएसपी को मिली गुप्त सूचना

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि धुर्वा डैम साइड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।टीम का नेतृत्व एएसपी हटिया विनीत कुमार ने किया।उसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए डैम साइड क्वार्टर नंबर डीटी 988 के पीछे घर में छापेमारी किया. इस दौरान भारी मात्रा में रूपए लेकर कई लोग जुआ खेलते पाए गए।जुआ खेल रहे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस की टीम के द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया।

लंबे समय से चल रहा था जुआ का खेल

बता दें कि धुर्वा थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम साइड क्षेत्र में लंबे समय से जुआ का खेल चल रहा था।गौरतलब है कि इसी जुए के खेल को बंद कराने के चलते पूर्व में पार्षद रत्नेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जुआ खिलाने वाले गिरोह के सरगना के द्वारा जगह जगह पर अपने स्पाई तैनात कर रखे थे ताकि पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी मिल सके।हालांकि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुए के इस बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया।

कई बार शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा

मिली जानकारी अनुसार जुए अड्डे की जानकारी कई बार पुलिस तक पहुंचाया गया लेकिन पुलिस सबूत लाने बोलकर लोगों की शिकायत पर ध्यान नहीं देते थे।सूत्र से मिली जानकारी अनुसार जुआ संचालक के डर से कोई सामने नहीं आता था।लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।इस बार राँची के पुलिस कप्तान के पास सबसे बड़े जुए अड्डे की सूचना पहुंच गई।उसके बाद उन्होंने अपनी रणनीति के अनुसार कार्यवाही की जिसका नतीजा सामने आया है।