#BREAKING:जमशेदपुर में कोरोना बिस्फोट हुआ है,एक साथ 51 कोरोना पॉजिटिव मिला है,जिसमें 19 जवान है।

जमशेदपुर।जमशेदपुर में गुरुवार 02 जुलाई को कोरोना का सबसे ज्यादा केस आये।जमशेदपुर में एक साथ कोरोना ब्लास्ट हुआ।जमशेदपुर गुरुवार को 51 नए कोरोना मरीज मिले हैं और कुल संख्या 451 पहुंच गई है ।सबसे बड़ी बात में नए रोगियों में से 19 सीआरपीएफ कैंप सुंदरनगर के जवान हैं जो देश के विभिन्न क्षेत्रों से 29 जून को कैंप पहुंचे हैं और 30 जून को इनका सैंपल लिया गया और सभी पॉजिटिव पाए गए हैं । कैंप में एक साथ 19 जवानों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने से दहशत फैल गई है । आसपास आसपास रहने वाले लोग भी भयभीत हैं । रिपोर्ट आने के साथ ही सभी जवानों को टीएमएच में एडमिट कराया जा रहा है । इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों से 31 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें कत्त विजया हेरिटेज में रहने वाले साथ और चाईबासा में पद पाने के लिए एक प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी संक्रमित पाए गए हैं ।सभी पॉजिटिव रोगियों को टीएमएच के अलावा एमजीएम अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है । सीआरपीएफ केम्प सुंदरनगर के जो जवान पॉजिटिव मिले हैं वे 29 जून को बक्सर,जम्मू और काश्मीर ,गोरखपुर,देहरादून , धर्मपुर , रायबरेली , कानपुर , हैदराबाद , हैदराबाद , बांगी गांव , पटना , वर्द्धमान ,राँची , हैदराबाद , विनम,हजारीबाग से कैंप में आया । दूसरी जगह से आने पर इन सभी जवानों का 30 जून को सैंपल के साथ कैंप में ही क्वारंटाइन में अलग रखा गया था।2 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के साथ ही उन्हें टीएमएच एडमिट करा दी गई है । वहीं जिले के अन्य 31 मरीजों में से 02 मरीजों की कोई बीमारी नहीं बताती है।पॉजिटिव के संपर्क में आने पर उन्हें पारडीह स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था । अन्य 29 रोगियों में 2 किरिस्तान से 29 जून को जमशेदपुर आए और होटल बुलेवर्ड में क्वारंटाइन में थे । कड़े भाटिया बस्ती का 1 युवक दिल्ली से आया था जो सोनारी कागलनगर के एक होटल में बनाये गये पेड क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था , जो की पोजिटिव पाया गया ।बारीडीह की 1 लड़की जो एक जुलाई को कोलकाता से आने पर टीएमएच में भर्ती है । बागबेड़ा नया बस्ती , रोड नंबर 2 के एक दंपति 30 जून को आरा बिहार से आए हैं भी शामिल हैं । जमशेदपुर आने के साथ ही यह दंपति टीएमएच में एडमिट है । इसके अलावा पोटा के 01 , धाल पृष्ठभूमिगढ़ के मऊभंडार में 01,चाकुलिया क्षेत्र के 13 रोगी शामिल हैं।