Ranchi:भीड़ वाले इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख रुपये लूट लिया,सीसीटीवी में कैद हुई घटना….

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लाइन टैंक रोड में बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपए से भरा बैग छिन लिया और आराम से फरार हो गए। घटना शनिवार दिन के करीब 12.30 बजे की है। छिनतई अरुण कुमार नाम के कर्मी से हुई। वह कपड़े की दुकान यूनिफॉर्म हॉउस का कर्मी है। वह अल्बर्ट एक्का चौक स्थित बैंक से पैसे लेकर वापस दुकान लौट रहा था। अरुण सुबह 11 बजे चेक लेकर पैसे लाने के लिए अलबर्ट एक्का चौक स्थित बैंक गया था। वहां से पैसे लेकर वह एक बैग में रख वह बाइक से वापस दुकान लौट रहा था। करीब 12.30 बजे जैसे ही वह लाइन टैंक तालाब के पास पहुंचा, पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आए और पैसे से भरा बैग उनकी हाथों से छिन लिया। छिनतई के क्रम में अरुण अपनी बाइक से उलट कर सड़क पर फेंका गया। उनको चोट भी आई। वहीं अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर आराम से भाग निकले।

घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस वहां पहुंची। थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। छिनतई करने वाले अपराधी सीसीटीवी में कैद हो गए है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, क्योंकि दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। अब उनकी बाइक के नंबर की जांच की जा रही है। पुलिस को इस बात की आशंका है कि अपराधी बैंक से ही उसकी रेकी कर रहे होंगे। क्योंकि जैसे ही वह पैसे लेकर वहां से निकले और लाइन टैंक रोड में आए अपराधी सही मौका देख उनका पैसों से भरा बैग छिन भाग निकले। पुलिस बैंक के पास भी लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।