Ranchi:मारपीट कर रहे लोगो को समझाने गई लोअर बाजार थाना की पुलिस, एएसआई के साथ धक्का मुक्की,तीन के विरुद्ध प्राथमिकी

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में मारपीट कर रहे लोगो को लोअर बाजार थाना की पुलिस समझाने गई तो लोग पुलिस वाले के साथ ही उलझ गए। एक एएसआई के साथ धक्का मुक्की किए और सरकारी कार्य में बाधा डाला। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने तीन लोगो को पकड़ा है और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी लोअर बाजार थाना के एएसआई तारकेश्वर प्रसाद केशरी ने मो.आदिल,मो.दानिश उर्फ विक्की और मो.साहिल के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि लोअर बाजार थाना की पुलिस को 8 दिसंबर को दिन के 2.30 बजे सूचना मिली थी कि कर्बला चौक के पास आठ-दस लोग नाजायज मजमा लगाकर हंगामा और मारपीट कर रहे है। इसी सूचना पर जब एएसआई तारकेश्वर प्रसाद केशरी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और मारपीट कर रहे लोगो को अलग करने की कोशिश की। लेकिन उन लोगो ने तारकेश्वर प्रसाद केशरी के साथ ही धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया। उनके द्वारा जमकर हंगामा किया गया और सरकारी कार्य को बाधित किया गया। पुलिस ने धक्का मुक्की करने वाले तीन आरोपियों आदिल, दानिश और साहिल को घटना स्थल से पकड़ा और उन्हें थाने ले गई।