कुख्यात अपराधी की तलाश में राँची में चार दिनों तक बिहार पुलिस ने की छापेमारी,नहीं मिली सफलता…

राँची।बिहार मे एक दोहरे हत्या कांड में शामिल कुख्यात अपराधी डीके (शूटर) की तलाश में बिहार पुलिस झारखण्ड की राजधानी राँची में चार दिनों तक डेरा जमाये हुए थे,लेकिन बिहार पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाया।आखिर पांचवें दिन बिहार पुलिस की टीम वापस लौट गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी बिहार पुलिस के पाँच सब-इंस्पेक्टर पदाधिकारी सहित एक दर्जन पुलिस की टीम दो गाड़ियों में राँची पहुँची थी।राँची के एक थाना में बिहार पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी से मिलकर इलाके में कुख्यात अपराधी के रहने की जानकारी दी।टीम में तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मी भी शामिल थे।राँची पुलिस की सहयोग से बिहार पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए चार दिनों तक रात दिन ताबड़तोड़ छापेमारी की।लेकिन शातिर अपराधी पुलिस की पकड़ में नही आया है।

सूत्रों के अनुसार अपराधी को बिहार पुलिस के आने की शायद भनक लग गई।उसके बाद अपराधी राँची से भाग निकलने की जानकारी है।बताया जाता है कि शूटर राँची में नाम और पता छुपाकर रह रहा है।सूत्रों की माने तो अपराधी ने काफी सम्पति भी बनाई है।राँची का लोकेशन मिलते ही बिहार पुलिस रात के एक बजे आ धमका।हलांकि राँची के उस इलाके के थाना प्रभारी ने छापेमारी मामले में अभी जानकारी देने से मना कर दिया है।कहा अभी बिहार पुलिस की कार्रवाई अन्य जगहों पर जारी है।इसलिए इस सम्बंध में कोई जानकारी साझा नहीं कि जा सकती है।जानकारी मिली है कि जिस अपराधी की तलाश में बिहार पुलिस आई थी।बिहार में कई हत्या,लूट,डकैत और अपहरण जैसे घटना को अंजाम दे चुका है।हत्या की घटना को अंजाम देने से कुछ माह पहले जेल से निकला था।अपराधी पर बिहार पुलिस इनाम भी रखा था।पता चला है कि जिस हत्याकांड में कुख्यात आपराधी शामिल था।जिले की चर्चित घटना है।इस हत्या मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन मुख्य शूटर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।जिसकी तालाश में बिहार पुलिस राँची पहुँची थी।