ऐसे मददगारों से सावधान:बाइक गड्ढे में गिरी तो मदद करने के बहाने आया और लेकर हो गया फरार, मामला दर्ज

ऐसे मददगारों से सावधान:बाइक गड्ढे में गिरी तो मदद करने के बहाने आया और लेकर हो गया फरार, मामला दर्ज

राँची।सड़क पर अब मददगारों से भी सावधान होने की जरूरत है। ऐसा ही एक मामला राँची के लोअर बाजार थाना में दर्ज हुआ है। रमजान कॉलोनी के रहने वाले मो. हारून (36) ने लोअर बाजार थाना में अज्ञात अपराधी के विरूद्ध बाइक लेकर भागने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद हारुन ने बताया है कि वे 19 अगस्त की शाम 7:30 बजे अपने भतीजे मोहम्मद तुफल मल्लिक के साथ अपनी पल्सर 220 बाइक से कांटा टोली से बहू बाजार जा रहे थे। बाजार जाने के क्रम में गुड़िया पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा गड्ढा था। जिसमें पानी भरा हुआ था। उन्हें बाइक चलाने के दौरान पानी भरे गड्ढे का अंदाजा नहीं हुआ और उनकी बाइक गड्ढे में घुसते ही पलट गई। दोनो सड़क पर गिर गए। तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उनकी मदद करने के लिए वहां आया। वे और उनका भतीजा गिरे पड़े थे तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बाइक उठाई और लेकर फरार हो गया। इससे पहले कि वे उस बाइक वाले को पकड़ते वह तेज गति से भाग गया। दोनों ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वह उनके हत्थे नहीं आया। इसके बाद उन्होंने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।