Jharkhand:दुमका उपचुनाव के लिए आज बसंत सोरेन नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

दुमका।विधानसभा उपचुनाव का तीन नवंबर को होने वाले दुमका उपचुनाव के लिए झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन आज नामांकन करेंगे।माता पिता का आशीर्वाद लेकर बसंत सोरेन दुमका के लिए निकले हैं।बसंत सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का बेटा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई हैैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सोमवार को राँची से दुमका पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खाली करने के कारण ही दुमका सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों सीटों से चुनाव जीते थे। दो सीट से जीतने के कारण उन्होंने एक सीट(दुमका) छोड़ दी थी।

राज्यसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं बसंत

झारखण्ड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन एक बार राज्यसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका विधानसभा क्षेत्र का कमान बसंत सोरेन ही संभाल रहे थे। 2019 के चुनाव में झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी को 13188 वोट से पराजित किया था। उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के नामांकन का पर्चा भरने के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के अलावा झामुमो के कई विधायक और पार्टी के प्रमुख नेताओं का दुमका में मौजूद रहने की संभावना है। हालांकि, नामांकन का पर्चा भरने के लिए प्रत्याशी के साथ केवल दो लोगों को ही आरओ कक्ष में जाने की अनुमति है।