#Jharkhand:बेंगलुरु में मुथूट बैंक के लॉकर से 70 किलोग्राम सोना चुराने के एक आरोपी साहेबगंज से गिरफ्तार..

साहेबगंज।बेंगलुरु में मुथूट बैंक के लॉकर से 70 किलोग्राम सोना चुराने के एक आरोपी साहिबगंज से गिरफ्तार हुआ है राधानगर थाना अंतर्गत प्यारपुर गांव से पुलिस ने आरोपी सैफुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है उसके पास से पुलिस ने 75 ग्राम सोना बरामद किया है।आरोपी इसे बेचने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार लिया।उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बेंगलुरु में मुथूट बैंक के लॉकर से सोना चुराया था।जिसमें से उसे तीन किलोग्राम सोना मिला था।पुलिस पता लगाने में जुटी है और कहाँ कहाँ सोना बेचा है।इस मामले में साहिबगंज पुलिस के द्वारा बेंगलुरु पुलिस को सूचना दे दी गई है। बेंगलुरु पुलिस गिरफ्तार युवक को रिमांड पर लेकर अपने साथ बेंगलुरु लेकर जाएगी। फिलहाल इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

बेंगलूरु में गोल्ड लोन देने वाली मुथूट बैंक की शाखा से अज्ञात चोरों के गिरोह ने 22 दिसंबर 2019 को 70 किलोग्राम चोरी कर लिए थे। यह घटना पुलकेशी नगर थाना क्षेत्र के लिंगराजपुरम इलाके में हुई थी. रात में आरोपी बाथरूम से अंदर घुसे और करीब 16 करोड़ रुपए के 70 किलोग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए।यह सोना ग्राहकों ने गिरवी रखा था।आरोपियों ने कार्यालय के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए।