नीविया कंपनी का बिक रहा था नकली फुटबॉल,कम्पनी ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी….

राँची।खेल के सामान भी राँची में बड़े पैमाने पर नकली बिक रहे है। कोतवाली थाना में ब्रांडेड स्पोर्ट्स कंपनी के सामान बेचने का मामला दर्ज हुआ है। मेसर्स ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के जांच अधिकारी कौशिक पंजा ने कोतवाली थाने अपर बाजार सरस्वती मार्केट स्थित स्पोर्ट्स एन स्पोर्ट्स के संचालक अमरेंद्र प्रसाद के विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक अगस्त को दिन के 12.30 बजे उनकी टीम ने जब उक्त स्पोर्ट्स दुकान में छापेमारी की तो वहां से नीविया ब्रांड के नकली फुटबॉल मिले। उक्त स्पोर्ट्स दुकान से पहले पांच नीविया ब्रांड के फुटबॉल खरीदे गए। फिर उसका बिल मांगा गया गया। बिल मांगने पर दुकानदार ने कच्चा बिल अपने दुकान का मोहर मार कर दिया गया। जांच में पाया गया कि सभी फुटबॉल नकली है। पुलिस इस मामले में कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।