राँची सांसद ने रेलमंत्री को चुटिया फ्लाईओवर,सिल्ली और मैक्लुस्कीगंज-खलारी की समस्याओं से अवगत कराया….

राँची।राँची के सांसद संजय सेठ ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राँची के चुटिया फ्लाईओवर, खलारी-मैक्लुस्कीगंज और सिल्ली से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में सांसद ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें हटिया और पिस्का स्टेशन के पुनर्विकास के प्रति आभार भी जताया।समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि राँची रेलवे स्टेशन के नजदीक चुटिया का बड़ा हिस्सा निवास करता है। इसके साथ ही मैक्लुस्कीगंज और खलारी में रेल सुविधाओं के विस्तार का भी आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया। बताया कि मैक्लुस्कीगंज देश का एकमात्र एंग्लो इंडियन गांव हैं, जहां रेल सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है। सिल्ली प्रखंड के बांसारुली के समीप रेलवे ट्रैक के बगल में सब-वे निर्माण का आग्रह रेल मंत्री से सांसद ने किया। कहा कि यह क्षेत्र की बहुत बड़ी जरूरत है, जिससे आम जनता प्रतिदिन प्रभावित हो रही है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बात कही। इसके अलावा सांसद ने केंद्रीय मंत्री को आधार सेवा के क्षेत्रीय कार्यालय से भी अवगत कराया। बताया कि झारखण्ड, बिहार और पश्चिम बंगाल की 26 करोड़ आबादी को अपनी सेवा प्रदान करता है। यह कार्यालय का एक अस्थाई भवन में है, जहां प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों का आवागमन आधार से जुड़े कार्यो के लिए होता है। सांसद केंद्रीय मंत्री से राँची में स्थाई आधार कार्यालय बनाने की भी बात कही।