राजनीति:सबकी निगाहें हाइकोर्ट और स्पीकर न्यायाधिकरण पर है,आज महत्वपूर्ण सुनवाई होगी

राँची।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खनन पट्टा लेने और शेल कंपनियों के माध्यम से निवेश को लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका पर आज मंगलवार को सुनवाई होगी। इसके अलावा भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दल-बदल के मामले में स्पीकर न्यायाधिकरण में सुनवाई भी आज मंगलवार को निर्धारित है। दोनों महत्वपूर्ण मामलों को देखते हुए 17 मई की तिथि को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे जुड़े फैसलों पर लोगों की निगाहें हैं। इसका व्यापक प्रभाव राज्य की राजनीति पर पड़ सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों मामलों में कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के शेल कंपनी चलाने और खनन लीज आवंटन मामले में मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में दोपहर 2.15 बजे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। पिछली सुनवाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया था कि झारखण्ड में उनकी एजेंसी कार्रवाई कर रही है और उसके पास कुछ चौकाने वाले दस्तावेज मिले हैं। वह इन दस्तावेजों को हाई कोर्ट को दिखाना चाहता है। इस पर अदालत ने उन दस्तावेजों को देखने की इच्छा जताते हुए ईडी को सभी दस्तावेज सीलबंद कर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के यहां सौंपने का निर्देश दिया था।