#Accident:बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिरी और पीछे से आ रहे हाइवा ने उसे कुचल दिया,घटना स्थल पर ही मौत..

गढ़वा।रमना थाना क्षेत्र के एनएच -75 पर परसवान गांव में सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ।इससे बाइक पर बैठी महिला सड़क पर जा गिरी और पीछे से आ रहे हाइवा ने उसे कुचल दिया।इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दी । पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समझाने और मांग पूरी करवाने के आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद लोग सड़क से हटे।मृतिका की पहचान कधवन चिरईयां टांड गांव निवासी इसमाइल अंसारी की पत्नी 49 वर्षीय असबुन बीबी के रूप में की गई।मिली जानकारी अनुसार असबुन बीबी बाइक से अपने दामाद अकलीम अंसारी के साथ गढ़वा की ओर जा रही थी । इसी बीच परसवान गांव में सड़क किनारे असंतुलित होकर बाइक गिर गई।तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा असबुन बीबी को कुचल कर फरार हो गया।हादसे में मौके पर ही असबुन बीबी की मौत हो गई । घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा बहियार से हाइवा पकड़ लिया गया पर ड्राइवर भागने में कामयाब रहा । ग्रामीण हाइवा को घटनास्थल पर लेकर आए और उसके पहिए की हवा निकाल दी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी।परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग करने लगे।घटनास्थल पर पहुंचे रमना सीओ यशवंत नायक द्वारा परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए,50 किलोग्राम खाद्यान्न देने और प्रधानमंत्री आवास की अनुशंसा करने की घोषणा के बाद लोगों ने जाम हटाया।