हजारीबाग:लूट की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार,हथियार सहित कई सामान बरामद

हजारीबाग:झारखण्ड के हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।बताया गया कि एनएच 33 फोरलेन बाइपास कनहरी के निकट लूट की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तीन आरोपी बिहार के एवं एक आरोपी हजारीबाग के रहनेवाला है। इनमें बिहार के नालंदा हरनौत के पुआरी गांव निवासी शुभम कुमार उर्फ लड्डु (पिता चंदन पाठक), विंदा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के सुमित राज (पिता दिनेश कुमार), हरनौत थाना क्षेत्र के श्रीचंदपुर के प्रीतम कुमार (पिता प्रदीप कुमार) एवं हजारीबाग इचाक थाना क्षेत्र के खैरा गांव विवेक कुमार (पिता छत्रधारी प्रसाद) है।गिरोह के दो आरोपी पुलिस को देखते ही फरार हो गये।आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, आठ एमएम के चार कारतूस, नौ एमएम के दो कारतूस, चार मोबाइल, एक कार, एक मोटरसाइकिल और एक लोहे की भुजाली बरामद की गयी है।इस सम्बंध में एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधी एनएच 33 फोरलेन बाइपास में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुए थे।इसकी सूचना मिलने के बाद छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल कार्रवाई करने कनहरी हिल के पास पहुंचा।वहां 6-7 अपराधी बैठकर लूट की योजना बना रहे थे। छापामारी दल घेराबंदी कर छापामारी करने लगा।इसी क्रम में चार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गये, जबकि दो अपराधी फरार हो गये।पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

बताया गया कि गिरोह के सरगना शुभम कुमार उर्फ लड्डू और इसके तीन अन्य सहयोगियों ने 2019 मे नालंदा पुआरी हाई स्कूल के पास तांबा लदा ट्रक से लूट की घटना को अंजाम दिया था।इसी वर्ष पटना फतुहा हाईवे पर स्कॉर्पियो लूट, कंकड़बाग पटना में अलंकार ज्वेलर्स दुकान में लूट, 2020 मे नालंदा 10 प्लस2 गोनावा पुआरी हाई स्कूल के पास होटल में लूट, इसी वर्ष नालंदा हरनौत क्षेत्र के ग्राम गोनावा में रोशन कुमार के घर घुसकर हत्या, 25 सितबंर 2021 को नालंदा किसान कॉलेज के बगल मिठाई दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है।एसपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना शुभम कुमार लूट की घटनाओं एवं शराब तस्करी के कार्य में संलिप्त है छापामारी दल में सदर एसडीपीओ, सदर अंचल इंस्पेक्टर ललित कुमार, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, एसआई सुदीप कुमार पांडेय, रितेश कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई अन्य शामिल थे।