Jharkhand:ओलेक्स पर सोफा खरीदने के चक्कर में 1.10 लाख गंवाए,साइबर अपराधियों ने पीटीएम के माध्यम से ठगी की

जमशेदपुर।साइबर क्राइम के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे है। हौसले इतने बढ़ गए है कि बिना किसी डर भय के लोगों को चूना लगा रहे है। साइबर ठगों ने गोलमुरी थाना क्षेत्र रामदेव बागान निवासी अनिल राम को 1,09,995 का चूना लगा दिया। ठगी के शिकार ने साइबर अपराध थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और मामले में मोबाइल नंबर धारक 88×2159044 के आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ओलेक्स पर सोफा का विज्ञापन अनिल राम ने देखा था। दिए गए संपर्क नंबर से उसने संपर्क किया। सोफा की खरीद-बिक्री का सौदा तय हो गया। बाद में ठग ने पेटीएम नंबर लेकर उसके खाते से एक लाख नौ हजार 995 रुपये की निकासी कर ली। इससे पहले भी बागबेड़ा के रेलवे कर्मचारी से दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी।