लोकसभा चुनाव को लेकर जोनल आईजी और डीआईजी ने एसपी,डीएसपी के साथ की बैठक….

हजारीबाग।लोकसभा चुनाव की तैयारी में झारखण्ड पुलिस जुटी हुई है। इसी दौरान सोमवार को बोकारो जोनल आईजी माइकल राज एस के द्वारा हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर और रेंज के सभी एसपी और डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक की। आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधि व्यवस्था से संबंधित मामले को लेकर चर्चा की गई।जिसमें जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस दौरान नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। आईजी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस को अपने कर्तव्य और दायित्व का बखूबी पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सफलतापूर्वक कराया जाए।उन्होंने सभी थानेदारों को और डीएसपी को अपने-अपने इलाके में रूट मैप, अल्टरनेट रूट मैप और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।