जब दरोगा जी बीच सड़क पर हाथ जोड़कर खड़ा हो गया,बाइक एक सवारी सात..

झारखण्ड न्यूज डेस्क,राँची/मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस ने नए साल शुरू होते ही पुरे जिले में वाहन जाँच अभियान चला रखा है।जिसको लेकर मोटर अधिनियम के विरुद्ध पाए जाने वाले लोगों को दण्डित भी किया जा रहा है। इसी अभियान की एक अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।जिसमें ढाका थाना के एसआई चन्दन कुमार एक बाइक सवार के सामने खड़े होकर हाथ जोड़ रहे है।वजह क्या है, आप खुद तस्वीर देख आप समझ सकते हैं। दरअसल,ये तस्वीर ढाका की है जहाँ चिरैया से एक व्यक्ति बाइक पर पत्नी-बच्चों समेत 7 लोगो के साथ सवार हो यात्रा कर रहा है।जिसे देख दारोगा चंदन कुमार अचंभित रह गए और युवक को दण्डित करने के बजाए उसके सामने हाथ जोड़ खड़े हो गए और उन्हें ऐसे खतरे उठाने से मना करने लगे,उस वक्त की ये तस्वीर किसी ने खिंच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं।अब आप सोच सकते है आखिर इस यात्रा से बाइक चालक किसकी सुरक्षा कर रहे हैं।अपना या अपनी पत्नी या अपने छोटे छोटे बच्चों का,जब अपने परिवार को इस तरह जोखिम में डाल रहे हैं तो पुलिस क्या करें।कोई अनहोनी होने पर सड़क जाम ,मुआवजा ना जाने क्या क्या मांग होने लगती है।लेकिन इस तरह चलने की क्या आवश्यकता है।खेर ये अपना निर्णय होता है।लेकिन इस तरह सवारी करना कहीं से अच्छा नहीं है।फिलहाल सोशल मीडिया में ये तस्वीरें रफ्तार से दौड़ रही है।