साहेबगंज:कुमार सानू ओझा के नेतृत्व में 502 पुलिसकर्मियों ने JAP-9 परिसर में लिया शपथ

साहेबगंज:झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-9 साहिबगंज में 502 बुनियादी प्रशिक्षण ले रहे नव आरक्षकों का प्रशिक्षण आज पारण परेड की समाप्ति के साथ संपन्न हो गया।झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 502 आरक्षियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाते हुए प्रशिक्षित पुलिसकर्मी बनने का गवाह बने।मंगलवार को साहिबगंज सशस्त्र बल 9 के प्रांगण में आयोजित पारण परेड समारोह मे भाग लेने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन कैंपस में शहीद स्मारक में माल्यार्पण किया।उसके पश्चात 502 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें सलामी दी गई।सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री एवं समादेष्टा के द्वारा सुसज्जित खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के बाद पुलिस महानिदेशक झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा और प्रधान सचिव गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग श्री राजीव अरुण एक्का ने बारी-बारी से झारखण्ड पुलिस के पूर्व,वर्तमान एवं भविष्य के कर्तव्यों के बारे में सभी को अवगत कराया।इस दौरान पूरे परेड का संचालन और नेतृत्व JAP 9 वाहिनी के आरक्षी 13 कुमार सानू ओझा के द्वारा किया गया और सुसज्जित वाहन मे परेड का निरीक्षण माननीय मुख्यमंत्री के वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण करते हुए अपने कर्तव्य कुशलता का परिचय दिया। इस दौरान कुल 16 प्लाटून उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन किया।

बता दें कि पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण सत्र 2018 से आरंभ हुआ था परंतु कोरोना का प्रकोप को देखते हुए सभी प्रशिक्षुओं को ड्यूटी पर लगा दिया गया था।आज मंगलवार को इस परेड समारोह मे अपर पुलिस महानिदेशक संजय आनंद लाटकर, पुलिस महानिरीक्षक पद्मा टी कांदास्वामी, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण श्रीमती प्रिया दुबे, पुलिस अधीक्षक,पदमा श्री किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक,पाकुड़,श्री हरदीप पी जनार्दन ,सांसद श्री विजय हंसदा,विधायक राजमहल श्री अनंत ओझा सहित काफी संख्या में पदाधिकारी,राजनेता और पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।