गिरिडीह:हवा भरने के दौरान हवा टंकी ब्लास्ट,मिस्त्री की दर्दनाक मौत

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर में तेज धूप के कारण बढ़ती गर्मी से बुधवार को वाहनों में हवा भरने वाले एक टंकी में ब्लास्ट हो गया। । घटना घाघरा मोड़ के पास हुई है। बताया जाता है कि पंचर और टायर हवा भरने दुकान पर मिस्त्री का काम करने वाला एक युवक करीब 50 फीट ऊपर उड़ गया। जमीन पर गिरने के दौरान गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बगोदर के घाघरा के रहने वाले मोहित लाल महतो के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, हवा भरने वाली दुकान का संचालन मोहित लाल ही करता था। वह वाहनों के टायर में हवा भरने व गाड़ियों के टायर में पंचर ठीक करने का काम करता था। बुधवार की सुबह वह दुकान में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गए। बताया जा रहा है कि टंकी फटने से जोरदार आवाज हुई। इस कारण आसपास के दुकानदार और लोग आनन-फानन में पहुंचे। इसी दौरान दुकान के ठीक सामने मौजूद कुछ लोगों ने मिस्त्री को ऊपर से नीचे गिरते देखा। घायल अवस्था में उसे अस्पताल भेजने की तैयार शुरू की गई लेकिन युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।