टायर बनाने वाला निकला बाइक चोर गिरोह का सरगना:तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार,5 बाइक बरामद

राँची।राजधानी राँची में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है।हाल के दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई दोपहिया वाहन चोरी की घटना हुई थी।पुलिस के पास वाहन चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी।जिसके बाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देशानुसार सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।जिसमें छापामारी करते हुए 3 शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया।उसकी निशानदेही पर चोरी के 5 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं।इस गिरोह ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र सहित कई इलाकों से बाइक चोरी की गई थी।

बुधवार को लोअर बाजार थाना में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताये कि एक बाइक चोरी हुई थी।चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अफसर कुरैशी,अंबडेकर नगर,टाउन थाना गुमला के रूप पहचान हुई।उसकी गिरफ्तारी के बाद बेड़ो से एक आरोपी महमूद राय औऱ शेरू खान पथलकुदवा से गिरफ्तार किया है।गिरफ्त में आए शातिर चोरों से जब पूछताछ की गई तो कई दोपहिया वाहन चोरी के बात स्वीकार की है।उसके बाद चोरी की कई बाइक बरामद की गई।

सिटी डीएसपी ने बताये की बाइक चोर गिरोह का सरगना अफसर कुरैसी कांटाटोली में एक टायर दुकान में टायर बनाने का काम करता है।और उसी टायर दुकान में रहता है।राँची में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था और राजधानी के विभिन्न इलाकों से गाड़ियों की चोरी किया करता था और महमूद के साथ मिलकर राँची से अन्य जिलों में अपने साथियों के द्वारा बेचा करता था।उन्होंने बताये की राँची में रहकर मजदूरी करने वाले ये गिरोह आसानी से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों में 5 से 10 हजार की कीमत पर बेच दिया करता था।वहीं पूछताछ के क्रम में चोरों ने बताया कि कुडू लोहरदगा खूंटी सहित कई जिलों में चोरी की बाइक की खरीद विक्री की जाती है जिसमे कई अपराधी शामिल है।बताया गया कि ऐसे शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी करना जो अपनी पहचान छिपाकर राजधानी में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे इसके बावजूद सभी शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।