बिहार से तीन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने कोलकाता जा रहे थे,तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ा….

देवघर/मैथन।बिहार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कोलकाता जा रहे तीन शातिर बदमाशों को थार जीप के साथ देवघर पुलिस ने मैथन थाने की पुलिस के सहयोग से मैथन टोल प्लाजा के समीप करीब 12:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि तीनों शातिर बदमाशों पर बिहार और झारखण्ड में अपहरण व फिरौती के लिए धमकी देने सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। तीनों की तलाश बिहार एवं झारखण्ड की कई थानों की पुलिस कर रही थी।तीनो अपराधी बिहार से पश्चिम बंगाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इस बात की जानकारी देवघर पुलिस को मिल गई थी। पुलिस तीनों के हर गतिविधियों पर पल पल नजर रख रही थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर देवघर पुलिस तीनों को पकड़ने के लिए मैथन टोल प्लाजा के आसपास सादे लिबास में पुलिस वालों को जगह-जगह तैनात कर नाकेबंदी कर दी गई थी। जिसमें मैथन एवं गलफरबाड़ी ओपी की पुलिस देवघर पुलिस को सहयोग कर रही थी। दोपहर 12 बजे के आसपास तीनों अपराधी जैसे ही थार जीप पर सवार होकर मैथन टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी पुलिस तीनों को रोककर गिरफ्तार कर लिया।देवघर सिटी थाने की पुलिस एवं मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि देवघर पुलिस के साथ मिलकर तीन लोगों को पकड़े हैं जिन्हें देवघर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।इन पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। इनकी तलाश कई महीनों से की जा रही थी। मालूम हो कि तीनों अपराधी बिहार एवं झारखण्ड के नामी कारोबारी को धमकी देकर पैसे की वसूली करते थे।