लातेहार:अपराधियों ने किया अंधाधुंध फायरिंग,बाल-बाल बचा युवक,पुलिस छानबीन में जुटी…

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार में शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने बेखौफ होकर एक युवक पर निशाना साधते हुए गोली चलायी है।हालांकि इस घटना में युवक संदीप यादव बाल-बाल बच गया। लेकिन शहर के सीआरपीएफ कैंप के पास इस प्रकार की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।बताया जा रहा है कि मुख्यालय के डुरुआ स्टेशन इलाके का रहने वाला युवक संदीप यादव अपने घर से शुक्रवार की सुबह लातेहार की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक सीआरपीएफ कैंप के पास घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।हालांकि संदीप यादव इस घटना में बाल-बाल बच गया। बाद में घटना की सूचना लातेहार पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी।युवक ने बताया कि वह अपने घर से लातेहार की ओर जाने के लिए निकला था, इसी दौरान सीआरपीएफ कैंप से थोड़ी दूर पहले 3 अपराधियों ने उस पर गोली चलाई।युवक ने बताया कि उसका किसी से कोई खास दुश्मनी नहीं है। ऐसे में पता नहीं चल रहा है कि आखिर उस पर जानलेवा हमला क्यों किया गया है।

इधर घटना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले में छानबीन की। पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने युवक संदीप यादव से पूछताछ की। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई।उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही इसका खुलासा होगा और दोषी जेल जाएगा। बताया कि जांच के दौरान घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है।जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।