झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन आज ED के समक्ष होंगे पेश ! बढ़ायी गयी सुरक्षा,कुछ ही देर में सीएम प्रेस को संबोधित करेंगे…

राँची।झारखण्ड के साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय में गुरुवार (17 नवंबर, 2022) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी है।अब से कुछ ही देर में ईडी कार्यालय में सीएम पहुँचेंगे।बता दें ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए ऑफिस आने को कहा है। इससे पहले ईडी के समक्ष तीन नवंबर को पेश होने को लेकर मुख्यमंत्री को समन भेजा गया था, लेकिन अपनी व्यस्त कार्यक्रम और विधि विशेषज्ञों से परामर्श लेने का हवाला देकर तीन सप्ताह का समय मांगा था।इसके बाद नौ नवंबर को ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर 17 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया। इस पर मुख्यमंत्री की ओर से 16 नवंबर को पेश होने की अनुमति मांगी गयी, जिसे ईडी ने नामंजूर करते हुए 17 नवंबर को पेश होने को कहा है।

इधर अब 17 नवंबर को मुख्यमंत्री के ईडी ऑफिस आने को लेकर सबकी निगाहें टिकी है ।वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए बुधवार (16 नवंबर, 2022) को सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई है। इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए गुरुवार की सुबह एक बार फिर यूपीए विधायकों को सीएम आवास में बुलाया गया है।गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस जाना है।हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि सीएम ईडी ऑफिस जाएंगे या नहीं।इसके बावजूद सबकी निगाहें गुुरुवार की हलचल पर काफी बढ़ गयी है।