#Jharkhand:चोरी के मामले में गिरफ्तार चोर सदर अस्पताल से फरार,पुलिस महकमे में हड़कंप

राँची।नामकुम थाना पुलिस ने चोरी सहित अन्य मामले के आरोपी शेख इमरान एवं शेख इरफान को गिरफ्तार किया था।दोनों की गिरफ्तारी 24 नवंबर को हुई थी।दोनों का पुलिस ने 25 नवंबर को कोरोना जांच कराया था।गुरुवार को पुलिस दोनों को जेल भेजने के लिए निकली और इसी बीच पुलिस कोरोना जांच की रिपोर्ट लेने सदर अस्पताल गए थे।जहां पुलिस को चकमा देकर शेख इमरान हथकड़ी खोलकर फरार हो गया।

पुलिस महकम्मे में हड़कम्प

पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।नामकुम थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी पकड़ने में लगी।

चोरी करने एक घर मे घुसा पकड़े गए

मिली जानकारी के अनुसार 24 नंबर की देर रात शेख इमरान, शेख इरफान एवं इरशाद आलम नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह लक्ष्मीनगर में संतोष कुमार महतो के घर चोरी करने घुसे थे।आवाज़ सुनकर संतोष उठें तो तीनों भागने लगे।भागने के दौरान शेख इमरान एवं शेख इरफान को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से पकड़ा था।भागने क्रम में शेख इमरान गिर गया था गिरने से घायल हो गया था।

सदर अस्पताल से फरार

थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक बद्रीलाल मुर्मू ,जवान नीरज कुमार व अन्य जवान दोनों को कोरोना जांच रिपोर्ट लेने के लिए अपने साथ सदर अस्पताल ले गए थे।सदर अस्पताल में इमरान चकमा देकर हथकड़ी खोलकर फरार हो गया।फरार शेख इमरान पर टाटा से सूमो गाड़ी चोरी,नामकुम में बिजली का तार चोरी सहित कई थाना में चोरी का मामला दर्ज हैं।