राँची के JSCA स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 का मुकाबला होगा

राँची।झारखण्ड को एक बार फिर अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। राजधानी राँची स्थित जेएससीए स्टेडियम धुर्वा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। ये मैच 27 जनवरी 2023 को होगा। इस सम्बंध में बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम नए साल में 6 मैचों की सीरीज खेलने भारत आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों श्रृंखला खेली जाएगी।

वही,6 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आगाज एकदिवसीय मुकाबले के साथ होगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर और तीसरा वनडे 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 27 जनवरी से होगी। पहला ही मुकाबला राँची के झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।