राँची:कुएं में गिरा हाथी,कुएं से निकालने में जुटे ग्रामीण,वन विभाग की टीम

राँची।जिले के लापुंग इलाके के पोटका गांव में एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया है। घटना सोमवार सुबह की है। हाथी को कुएं में गिर हुआ देखा ग्रामीण उसके रेस्क्यू में जुट गए हैं। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लापुंग इलाके में जंगली हाथियों का दल आया है। पूरे इलाके में तबाही मचाए हुए हैं। कई घरों और फसलों को बर्बाद कर दिया है। इलाके के लोग रात भर जागकर अपने घर और खेतों को बचाने के लिए पहरा दे रहे हैं।ज्ञात हो कि प्रखंड के कई गांव में हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है। कई ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया है। घर में रखा धान खा गए हैं। खेतों में लगी सब्जी और तरबूज के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके बावजूद हाथियों को गांव से निकालने के लिए वन विभाग की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के लोगों ने गांव वालों को कहा कि वह टीम के पहुंचने तक किसी प्रकार का कोई जोखिम भरा कार्य न करें। इससे हाथी की जान को खतरा पैदा हो सकता है। विभाग इसके लिए विशेषज्ञों को लेकर मौके पर पहुँचीं हैं।