झारखण्ड:गढ़वा में कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा में कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले पांच दिनों से कोविड अस्पताल में भर्ती था।युवक मूल रूप से जिले के मझिआंव थाना अंतर्गत करकट्टा का रहने वाला था।कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फेसबुक पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी दे दी थी:

बताया जा रहा है कि फांसी लगाने से पहले युवक ने फेसबुक पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी दे दी थी।पोस्ट में युवक ने लिखा था कि इससे बेहतर है फांसी लगाकर मर जाना।हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।कोरोना संक्रमित युवक के फांसी लगाने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है

कोरोना के 3,992 नए मामले सामने आए हैं।

झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है।रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3,992 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज झारखण्ड के विभिन्न जिले के 50 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,551 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 28,010 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,456 पर पहुंच गया है।

इधर सोमवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई। 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है।