Ranchi:ओरमांझी घटना को लेकर सोमवार शाम हरमू रोड में मुख्यमंत्री का काफिला रोकने और हंगामा करने के मामले में एसएसपी ने बड़ी कारवाई की है,पुलिस ने कई थाना क्षेत्र से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है।

राँची।सोमवार शाम करीब 6 बजे हरमू रोड में ओरमांझी घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था।ठीक उसी समय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का काफिला झारखण्ड मंत्रालय से सीएम आवास कांके रोड जा रही थी।विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश और सड़क पर हंगामा करने लगे।घटना को लेकर हंगामा करने वालों पर एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बड़ी कार्रवाई की है।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से करीब दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली, सुखदेवनगर, चुटिया,नामकुम, डोरंडा, सदर,डेली मार्किट,हिंदपिड़ी थाना क्षेत्र से 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य की धड़पकड़ जारी है।एसएसपी श्री झा ने बताया कि जिसने भी कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की है।सबकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।जो भी लोग शामिल हैं उसकी पहचान की जा रही है।उन्होंने बताये की वीडियो फुटेज एवं अन्य स्रोतों से सबकी शिनाख्त की जा रही है।

किशोरगंज बवाल मामले पर बोले डीजीपी एमवी राव- आयरन हैंड से कुचलेंगे, कोई ताकत नहीं रोक पायेगा

कल की घटना को लेकर डीजीपी एमवी राव ने कहा घटना में जो लोग भी शामिल हैं किसी को नहीं बक्सा जाएगा।कोई भी ताकत इन लोगों को नहीं बचा सकती है।उन्होंने कहा शाजिश की तहत घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ऐसी कारवाई करेगी कि गुनाहगार को कोई ताकत नहीं बचा सकती है।उन्होंने कहा आयरन हैंड से कुचलेंगे ।

पुलिस पर कारवाई हो सकती है ?

सीएम के सुरक्षा में चूक को लेकर पुलिस या सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिस पुलिस संस्था पर है उस पर कारवाई हो सकती है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएम का काफिला जब आ रही थी तो सड़क जाम की कोई सूचना काफिले में चल रही सुरक्षा टीम को नहीं दी।अगर दी जाती तो सीएम का रूट बदल दिया जाता।इसी बड़ी चूक पर कई पुलिस वाले पर कारवाई हो सकती है।वहीं विपक्ष ने भी सुरक्षा एजेंसियां पर सवाल उठाया है।

ओरमांझी की घटना एसएसपी खुद देख रहें

एसएसपी ने ओरमांझी की घटना के सम्बंध में बताये की पुलिस की कई टीमें लगी है।रात दिन उस घटना पर काम हो रही है।वो स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है किसी प्रकार युवती के बारे में जानकारी मिले या हो उसे पुलिस को सूचना दें।सूचना देने वालों की पहचान पता सब गुप्त रखी जायेगी ।