Ranchi:नामकुम थाना पुलिस ने राहगीरों से मारपीट और लूटपाट कांड में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया।

राँची।नामकुम थाना पुलिस ने राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने के आरोपी दीपक कुमार सिंह सिदरौल निवासी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दीपक और अन्य लोग गुट बनाकर रात के अंधेरे में राहगीरों को निशाना बनाते थे।सभी मिलकर राहगीरों से मारपीट कर छिनतई एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।बताया कि 15 अक्टूबर को दीपक ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ पान गुमटी संचालक अवधेश कुमार के साथ मारपीट कर 6 हजार नकद एवं साइकल लूट ली थी।मारपीट के बाद मरा समझ अवधेश को खेत में फेंक दिया था।वहीं 15 नवंबर की रात घर जा रहे अर्जून टोप्पो के साथ भी सभी ने मिलकर मारपीट किया एवं तीन हजार नकद एवं मोबाइल लूट लिया था। दोनों की मामले में दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व में गोलू उर्फ हनी सिंह एवं अमरजीत सिंह को जेल भेजा था। जबकि दीपक फरार चल रहा था।

मुवावजे की मांग को लेकर गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य रोका

वहीं दुसरी घटना नमाकुम में मुआवजे की मांग को लेकर प्रखंड अंतर्गत राजाउलातू पंचायत के तेलईपीढी गांव के रैयतों ने गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य को रुकवा दिया।ग्रामीण मुआवजे की राशि मिलने के बाद काम करने पर अड़े हुए थे . ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में जोर शोर से पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है जबकि रैयतों की जमीन की अबतक मापी भी नहीं हुई है ना ही उन्हें अबतक मुआवजा राशि मिली है।वहीं काम शुरू करने की जानकारी भी ग्रामीणों को नहीं दी गई है।मामले में काम करा रहे कंपनी के अधिकारी ने जल्द सरकारी अमीन बुलाकर ज़मीन की नापी करने एवं 25 दिन के अंदर मुआवजा राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया।मौके पर गोविंद टोप्पो,विल्फ्रेड लकड़ा,अमृत रुंडा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।