हिंदपीढ़ी थाना में युवक की पिटाई करने के मामले में नप गए थानेदार, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक मोहम्मद मुजीब नाम से थाने में बेरहमी से पिटाई के आरोप में हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को एसएसपी के आदेश पर हटा दिया गया है. एसएसपी राँची अनीश गुप्ता ने थानेदार को लाइन हाजिर करते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. बीते शनिवार की रात हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के समीप रहने वाले युवक मोहम्मद मुजीब मुजीब को हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई थी. आरोप है कि युवक को थाना में 24 घंटे से ज्यादा रखकर उसे जमकर पीटा गया. इसके साथ ही पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति को प्रताड़ित करने का भी आरोप है.

पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल:-

हिंदपीढ़ी के रहने वाले युवक मो.मुजीब की जमकर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो और ट्विटर पर डीजीपी को शिकायत के बाद रांची पुलिस ने की कार्रवाई. युवक की पिटाई का आरोप हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पर लगा था.थाने ले जाकर युवक की रात भर पिटाई का आरोप. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदपीढ़ी के लोग हुए आक्रोशित थे लोगों ने मामले की शिकायत एसएसपी सहित कोतवाली डीएसपी से की थी.

डीजीपी ने दिए थे जांच का आदेश:-

इस घटना की एक वीडियो वायरल हुई थी. इसमें पिटाई के साथ पेशाब पिलाने के आरोप भी लगाए गए थे.संबंधित वीडियो ट्विटर पर सीएमओ और डीजीपी को ट्वीट किया गया था.सोमवार की देर रात ही डीजीपी ने मामले में जांच का आदेश एसएसपी अनीश गुप्ता को दिया था.इसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थानेदार को तत्काल हटा दिया है. इससे संबंधित रिपोर्ट एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी से मांगी थी. देर रात ही डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.