राँची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की ओर से बने दुर्गा पूजा कक्ष और भंडार गृह को रेलवे प्रशासन गुरुवार को करेगा ध्वस्त,चलेगा बुलडोजर,लोगों में आक्रोश……

–उक्त स्थान पर होने वाले काली पूजा के लिए मूर्ति निर्माण का कार्य लगभग पूरा,लेकिन पूजा के आयोजन पर अब बन गया है संशय

राँची रेलवे स्टेशन पर इस वर्ष जहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था,अगले साल वहां पूजा नहीं होगी। क्योंकि रेलवे पुलिस प्रशासन उक्त स्थान पर बने पूजा कक्ष और भंडार गृह को गुरुवार को ध्वस्त करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। गुरुवार की सुबह 10 बजे पूजा कक्ष और भंडार गृह को तोड़ा जाएगा। डीआरएम राँची ने कहा कि उक्त स्थल पर बना पूजा कक्ष और भंडार गृह अवैध है, इसलिए रेलवे की ओर से उसे ध्वस्त किया जा रहा है। इधर, बुधवार को राँची रेलवे दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने इस संबंध में डीआरएम व वरीय अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश की। लेकिन उनके साथ किसी भी अधिकारी ने मुलाकात नहीं की। राँची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है, इसलिए पूजा कक्ष और भंडार गृह को हटाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने 2018 में भी पूजा स्थल में बदलाव किया था। लेकिन बदलाव करने से पहले समिति को दूसरी जगह चिन्हित कर दी गई थी।समिति के लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर ही सादगीपूर्ण तरीके से काली पूजा का आयोजन भी हर वर्ष किया जाता है, इस वर्ष भी मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन रेलवे प्रशासन का रवैया को देख यह लग रहा है कि इस वर्ष यहां काली पूजा का आयोजन नहीं हो पाएगा। रेलवे स्टेशन पर वर्ष 1947 से पूजा का आयोजन हो रहा है।