Ranchi:रेलवे की जमीन पर वर्षो से अतिक्रमण कर बनाये खटाल और घर के उप्पर चला रेलवे का बुलडोजर.

राँची।टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट रेलवे फाटक के पास खटाल और घर बनाकर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया था।रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।रेलवे के द्वारा पहले सूचना दिया गया था लेकिन सूचना पर रह रहे लोगों ने हल्के में लिया।आज रेलवे ने सभी घरों पर चलाया बुलडोजर।इधर घर तोड़ने पर स्थानीय लोगों ने खिजरी विधायक को सूचना देकर बुलाया।सूचना पर पंहुचने पर स्थानीय विधायक राजेश कच्छप एवं मुखिया विजय टोप्पो ने भी विरोध किया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग दस बजे रेलवे की टीम मौके पर पहुंची।टीम में टाटीसिलवे पुलिस,रेफ एवं रेलवे के जवान शामिल थे। टीम ने आरा गेट पहुंच अतिक्रमण कर रह रहे लगभग दस घरों को ध्वस्त कर दिया।जिसका रह रहे लोगों ने विरोध किया।सूचना पर विधायक राजेश कच्छप एवं मुखिया विजय टोप्पो मौके पर पहुंचे एवं बात की परंतु टीम ने उनकी नहीं सुनी।विधायक ने डीआरएम से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है।राज्य सरकार के द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा होगा।विधायक ने कहा कि टीम को आने से पहले स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सूचना देनी चाहिए ताकि बैठक कर रह रहे लोगों के रहने की व्यवस्था की जाती।टीम ने बिना सूचना वर्षों से यह रहें लोगों का घर तोड़ दिया गया जिससे उनके सामने सर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।इधर रेलवे के पहुँचे अधिकारी ने बताया कि पूर्व में नोटिस सबको दिया गया है।