Ranchi:गाड़ी में सवार लोगों के द्वारा कई राउंड फायरिंग करने मामला सामने आया,अरगोड़ा थाना में दारोगा ने दर्ज कराई प्राथमिकी,सरहुल होने की वजह से मच गई थी भगदड़

–पुलिस ने सीसीटीवी देखा व जांच की तो जानकारी मिली की गाड़ी में सवार एक नेता की तरह दिखने वाले व्यक्ति ने अपने बॉडी गार्ड से करवाई थी फायरिंग, पुलिस कर रही है तलाश

राँची।राजधानी राँची में चार अप्रैल की रात 11.30 बजे अरगोड़ा चौक पर एक एसयूवी में सवार दो लोगो ने कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि इस दौरान अरगोड़ा चौक पर भगदड़ मच गया था। लोग बाल बाल बचे थे। इस मामले में घटना वाले दिन अरगोड़ा चौक पर एंटी क्राइम चेकिंग में तैनात दारोगा असीत कुमार लकड़ा ने एक वोल्वो गाड़ी में सवार दो अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार असीत कुमार लकड़ा चार अप्रैल की रात अरगोड़ा चौक पर अपने तीन चार सहयोगियों के साथ एंटी क्राइम चेकिंग में लगे थे। उसी दौरान रात 11.30 बजे उन्हें अरगोड़ा चौक के पास कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। अरगोड़ा चौक से हरमू जाने वाले रोड में असीत कुमार लकड़ा ने जाकर वहां खड़े लोगो से पूछताछ की तो जानकारी मिली की एक काले रंग की वोल्वो गाड़ी, जिसमें एक नेता की तरह कपड़े पहने व्यक्ति था। उसके साथ उसका बॉडीगार्ड भी था। उसके बॉडीगार्ड द्वारा ही रात में इधर उधर फायरिंग की गई। पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली की बॉडीगार्ड ने अपने बड़े हथियार से उक्त नेता की तरह दिखने वाले व्यक्ति के कहने पर ही कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों काले रंग की वोल्वो गाड़ी में बैठकर तेजी से हरमू चौक की ओर निकल गए।

फायरिंग के दौरान अरगोड़ा चौक पर थे काफी लोग मच गया था भगदड़

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना वाली रात अरगोड़ा चौक पर देर रात काफी लोग मौजूद थे। सरहुल होने की वजह से फायरिंग के दौरान अरगोड़ा चौक के चारो रास्तों में तैनात लोगो में भगदड़ मच गई। बाल बाल लोग इसमें बच गए। पुलिस ने जब अरगोड़ा चौक से दीनदयाल चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो उक्त काले रंग की वोल्वो गाड़ी घटना के समय वह खड़ा रहने और उसमें सवार लोगो द्वारा फायरिंग करने की जानकारी मिली है। इस मामले में सार्वजनिक स्थल पर हथियार से फायरिंग करने के मामले में भादवि की धारा 307, 34, आर्म्स एक्ट 27 व 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उक्त वोल्वो गाड़ी वाले की तलाश कर रही है।