Ranchi:रामनवमी में डीजे बजाने को लेकर बरियातू थाने में दो पूजा समिति के पांच पर नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी राँची में रामनवमी के दौरान डीजे बजाने के मामले में बरियातू थाने में दो पूजा समिति के पांच पर नामजद व अन्य 20-24 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी अंचलाधिकारी सदर मनोज कुमार ने दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें महंत चंद्र शेखर मिश्रा, नवेंदु उपाध्याय, पंकज वर्मा और उमेश कुमार मेहता शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि सरकार द्वारा रामनवमी जुलूस में डीजे पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी बिजली चौक मंदिर पूजा समिति के महंत चंद्रशेखर मिश्रा, अध्यक्ष नवेंदु उपाध्याय व सचिव निपुण पांडेय सहित 10-12 अज्ञात लोगो ने इसकी अवहेलना की। वहीं डीजे साउंड बाक्स के मालिक व मंडा बगीचा लखराज गली हरिहर सिंह रोड के अध्यक्ष पंकज वर्मा व सचिव उमेश कुमार मेहता सहित 10-12 अज्ञात लोगो ने भी डीजे साउंड बजा सरकार के आदेश की अवहेलना की। इन सभी के विरुद्ध भादवि की धारा 188, 269, 290, 34, आपदा प्रबंधन अधिनियम 51(बी) और ध्वनि प्रदूषण अधिनिमय की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है।