मुर्गी चोरी के आरोपी को पेड़ से बांधकर की पिटाई,इतना पीटा की हो गई मौत……

डेस्क टीम
अनूपगढ़।राजस्थान के नवगठित अनूपगढ़ जिले के घड़साना में एक व्यक्ति को मुर्गी चुराना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और रात में ही सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।इसके बाद पुलिस ने हत्या करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी फरार है।घड़साना पुलिस थाना के एसआई यशपाल सिंह ने बताया कि गांव 13 एमडी में यह घटना घटित हुई है। जहां आरोपी फट्टू राम ने अपने भांजे और दामाद के साथ मिलकर रामकिशन बावरी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक रामकिशन ने फत्तू राम के घर से तीन मुर्गियां चुराई लिया था। जिसमें से उसने एक मुर्गी को मार भी दिया था।जब फत्तू राम को इस बात का पता चला तो वह आग बबूला हो गया और उसने रामकिशन को सबक सिखाने की ठान ली।ऐसे में उसने अपने भांजे और दामाद को अपनी योजना में शामिल किया. मुर्गी चोरी के आरोपी रामकिशन को अपने घर के परिसर में स्थित पेड़ से बांधकर लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा. जिससे वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई.पढ़ेंबकरा चोरी जैसी मामूली बात पर युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तारआसपास के ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. इस केस की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस की ओर से आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
//