Ranchi:पुलिस ने रात में अवैध बालू लदा हाइवा पकड़ा,टीओपी से पुलिस को चकमा देकर हाइवा लेकर भाग निकला चालक

–धुर्वा थाना में दो के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी, पुलिस ढूंढ रही है अवैध लदा हाइवा,चालक व उसे भगाने वाले को

राँची।बालू माफिया राँची में पुलिस पर इतने हावी है कि पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो जा रहे है। ताजा मामला धुर्वा थाना क्षेत्र का है,जहां से बालू माफिया पुलिस के सामने अवैध बालू लगा हाइवा लेकर फरार हो गए। वहीं एक बालू माफिया थाने पहुंचा और चालक को हाइवा लेकर भागने में सहयोग किया,लेकिन पुलिस देखती रह गई। इस संबंध में धुर्वा थाना में दो बालू माफियाओं महेंद्र उरांव और बंटी व लेकर भागे हाइवा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 17 सितंबर की रात में धुर्वा थाना में ओडी ड्यूटी पर तैनात सीता राम मांझी थे। रात 1.50 बजे एएसआई एनके यादव शस्त्र बल के साथ धुर्वा डैम साइड गश्ती पर थे। उसी दौरान हाइवा (जेएच07जे-0747) को अवैध बालू के साथ पकड़ा। अवैध हाइवा को पकड़कर सीठियो टीओपी के पास लाकर खड़ा किया गया। टीओपी में तैनात संतरी को उक्त हाइवा की निगरानी के लिए कहा गया। वहां हाइवा में सवार महेंद्र उरांव, खलासी आकाश उरांव को पुलिस ने टीओपी में लाकर सौंपा।

सुबह 6.30 बजे एक अनजान व्यक्ति आया और पुलिस को झांसे में ले हाइवा ले भाग निकला

अगले दिन सिठियो‌ टीओपी में अहले सुबह 6.30 बजे बंटी नाम का व्यक्ति आया और उसने पुलिस को कहा कि गाड़ी का चालक महेंद्र उरांव को शौचालय लगा है। फिर दोनों शौचालय की ओर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद ना तो चालक महेंद्र आया और ना ही वह बंटी नाम का वह व्यक्ति। दोनों की पुलिस ने काफी खोजबीन की गई, तो पता चला कि महेंद्र उरांव ने जब्त हाइवा लेकर उक्त व्यक्ति के साथ भाग गया। वहीं उसके साथ जो बंटी नाम का व्यक्ति आया था उसने भी हाइवा को भागने में सहयोग किया। इसके बाद पूरे टीओपी में हड़कंप मच गया। उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन दोनों नहीं मिले। इसके बाद एएसआई सीता राम मांझी के बयान पर धुर्वा थाना में उक्त दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस दोनो की तलाश कर रही है।