Ranchi:एक युवती फर्जी आईएएस अफसर बनकर अशोक नगर में रह रही थी,पुलिस ने हिरासत में लिया है,पूछताछ की जा रही है

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में खुद को आईएएस अफसर बताकर अशोक नगर में रह रही महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है।शुक्रवार को अरगोड़ा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुद को आईएएस बता कर रही मोनिका नाम की महिला को हिरासत में लिया है।महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनिका खुद को 2020 बैच की आईएएस अफसर बता घर किराए पर ले रखा था।खुद को इलाके में आईएएस अफसर साबित करने के लिए मोनिका ने बॉडीगार्ड, कार और रसोईया भी रखा था।बताया जा रहा है कि इसी दौरान शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे थाना लेकर गई है।मोनिका अशोक नगर के रोड नंबर एक डॉक्टर डीके राय के मकान C/06 में किराए पर रहती थी।उसकी गाड़ी असिस्टेंट कलेक्टर का बोर्ड लगा हुआ था।मोनिका ने बताया था कि वह प्रशिक्षु आईएएस अफसर हैं, और फिलहाल उसकी तैनाती जमशेदपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में है।डॉ डीके राय को मोनिका की गतिविधियां संदिग्ध लगी। कई बार पूछताछ करने पर मोनिका उन्हें यही बताती कि फिलहाल वह छुट्टी पर हैं।इसलिए जमशेदपुर नहीं जा रही हैं।

इधर ज्यादा शक होने पर मकान मालिक मामले की जानकारी अरगोड़ा थाने को दी गई।मौके पर जब पुलिस पहुंच कर उससे पूछा कि आप की पोस्टिंग कहां है तो उसने बताया कि वह 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में जमशेदपुर में पदस्थापित हैं।

मोनिका के पास से झारखण्ड सरकार का फर्जी लोगों, डिप्टी कलेक्टर का फर्जी लेटर पैड बरामद किया गया है।उसने आईएएस अधिकारी का फर्जी आई कार्ड भी बनवा रखा था, लेकिन उसने पुलिस के डर से उसे फेंक दिया था।