#ranchi:140 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पिकअप वैन में केला के नीचे छिपा कर ले जा रहा था।

राँची।कोरोना काल में भी तस्कर एक से बढ़कर एक जुगाड़ लगाकर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहा है।तस्करी का जाल इस कदर बिछा है पकड़ा गया तो जेल नहीं तो पैसा ही पैसा।इसलिए तस्करों के द्वारा जुगाड़ लगाकर तस्करी करते हैं।ऐसे जुगाड़ लगाकर लाखों का गांजा ले जा रहा पकड़ा गया।राँची के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर से 14 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया।एक पिकअप वैन में केला के नीचे छिपा कर 10 पैकेट में 140 किलो गांजा लाया जा रहा था।गांजा के साथ दो तस्कर मोहम्मद बेलाल खान (32 वर्ष) और बाबू प्रजापति (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है़।गाड़ी में गांजा ऐसे छुपाकर ले जा रहा था कि बिना सूचना का कोई पकड़ ही नही सकता था।

एनसीबी एसपी सुरेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा से भारी मात्रा में गांजा राँची लाया जा रहा है। इसी सूचना के बाद एनसीबी टीम ने छापेमारी की़ टीम ने पिकअप वैन (ओडी 0डी16एफ- 9982) से 140 किलो गांजा बरामद किया़।गिरफ्तार दोनों लोग ओड़िशा के सुंदरगढ़ के रहनेवाले है़ं दोनों से पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है़।वहीं एनसीबी टीम में कुमार मनीष, सुरेश कुमार ,संजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार ओहदार, राकेश कुमार गोस्वामी, तारक दास और संतोष साहनी शामिल थे़।

15 जुलाई को नामकुम से 25 लाख का गांजा हुआ था जब्त

15 जुलाई को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नामकुम से 25 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया था़।225 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था़।गिरफ्तार आरोपियों के तार झारखण्ड,बिहार,बंगाल और ओड़िशा से जुड़े हैं कुछ दिनों के बाद इस गिरोह के सरगना को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था़।