#BREAKING:20 टेस्टिंग सेंटर पर 30 टेस्टिंग टीम द्वारा किया गया सैंपल कलेक्शन,शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 10101 लोगों की हुई टेस्टिंग,248 रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 9853 रिपोर्ट नेगेटिव..

रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव का राँची में सफल संचालन

20 टेस्टिंग सेंटर पर 30 टेस्टिंग टीम द्वारा किया गया सैंपल कलेक्शन

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 10101 लोगों की हुई टेस्टिंग

248 रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 9853 रिपोर्ट नेगेटिव

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सभी टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट एवं कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को दिया धन्यवाद

राँची जिला में आज दिनांक 18 अगस्त 2020 को रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव का सफल संचालन किया गया। रांची उपायुक्त श्री छवि रंजन के निदेशानुसार रांची जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया। जिसमें कई लोगों ने टेस्टिंग सेंटर में पहुँचकर कोरोना जांच के लिए अपने अपने सैंपल दिए।

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने दिया धन्यवाद

कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए आज रांची जिला में रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया। जिसके लिए 30 टेस्टिंग टीम बनाई गई थी। साथ ही मजिस्ट्रेट और कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर्स की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी। उपायुक्त ने सभी वरीय प्रभारी, टेस्टिंग टीम, डॉक्टर्स,पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मजिस्ट्रेट एवं कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मास टेस्टिंग ड्राइव में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आगे भी कोरोना से लड़ाई में सभी का सहयोग मिलता रहेगा।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं टेस्टिंग सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग में सहयोग करने वाले गैर सरकारी संस्था सिटीजंस फाउंडेशन और लोक सेवा समिति को भी उपायुक्त ने सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मास टेस्टिंग ड्राइव टीम में शामिल एमपीडब्ल्यू, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, आप्थाल्मिक असिस्टेंट, हेल्थ एजुकेटर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, टीबी हेल्थ विजिटर, प्राइवेट पब्लिक मिक्स कोऑर्डिनेटर, डॉट प्लस सुपरवाइजर, मलेरिया ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, डीईओ और बीईई को भी उपायुक्त ने धन्यवाद दिया।

कुल 10101 लोगों की हुई जांच

रांची जिला में आज चलाए गए रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव में भारी संख्या में लोग कोरोना जांच के लिए सैंपल देने टेस्टिंग सेंटर पहुंचे। पूरे जिले में सैंपल संग्रह के लिए 20 सेंटर बनाए गए थे। जिनमें जिला प्रशासन की 30 टीमें काम कर रही थी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 10101 लोगों ने अपने सैंपल जांच के लिए दिए।राँची जिला के लिए सुखद बात यह रही कि 9853 रिपोर्ट नेगेटिव आई है और केवल 248 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

20 अलग-अलग टेस्टिंग सेंटर में एकत्रित किए गए सैंपल निम्न हैं:-

  1. सीएमपीडीआई – 270
  2. हाईकोर्ट – 623
  3. रेड क्रॉस, मोरहाबादी – 323
  4. होटवार जेल – 1892
  5. मारवाड़ी भवन – 889
  6. सैनिक मार्केट – 824
  7. वेयर हाउस, कांके – 321
  8. प्रखंड कार्यालय, रातू- 409
  9. प्रखंड कार्यालय, नगड़ी- 350
  10. प्रखंड कार्यालय, नामकुम- 375
  11. सीएचसी, सिल्ली- 302
  12. सीएचसी, अनगड़ा- 350
  13. सीएचसी पिस्का – 350
  14. सोसई आश्रम, मांडर- 342
  15. मिडिल स्कूल, बेड़ो – 345
  16. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, चान्हो – 337
  17. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू- 307
  18. निलय कॉलेज, ठाकुरगांव- 287
  19. सीएचसी, तमाड़ – 377
  20. सीएचसी, सोनाहातू – 427

इसके अलावा सदर अस्पताल में 401 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए।