Ranchi:रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले की जांच कर रही एसआईटी को सीआईडी के अन्य कार्यों से मुक्त किया

राँची।राजधानी राँची में रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के अधिकारियों को सीआईडी के कामकाज से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। रेमडेसिविर कालाबाजारी केस की जांच होने तक सीआईडी से एसआईटी के हिस्से गए अधिकारियों को सीआईडी के काम से मुक्त रखा गया है, ताकि अनुसंधान के लिए पर्याप्त वक्त एसआईटी सदस्य दे सकें। सीआईडी के सार्जेंट मेजर रविंद्र सिंह, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, संतोष सिंह, माधवी पन्ना एसआईटी के सदस्य हैं। सीआईडी से जुड़े केस व शाखाओं से जुड़े कामकाज से भी चारों पदाधिकारियों को मुक्त कर दिया गया है। सीआईडी एडीजी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, एसआईटी के सदस्यों से वर्तमान में सीआईडी का कामकाज नहीं लिया जाएगा, हालांकि उनके वेतन की निकासी सीआईडी से ही होगी। गौरतलब है कि रेल एडीजी अनिल पालटा के नेतृत्व में एसआईटी की टीम रेमडेसिविर कालाबाजारी केस की जांच कर रही है।