राँची:पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए काम करने वाला कुख्यात अपराधी राजू गोप हाजत से हुआ था फरार,पुलिस ने किया गिरफ्तार,पिस्टल,गोली समेत कई सामान बरामद

राँची।राजधानी राँची के पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के लिए काम करने वाला कुख्यात अपराधी राजू गोप गिरफ्तार।एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने राजू गोप को रातु थाना क्षेत्र के पाली पंडरा के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके पास से तीन पिस्टल, दो देसी कट्टा और 81 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। गौरतलब है कि इसके पहले तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव के पास जंगल में पोस्टर साट कर कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने राजू गोप को 18 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया था, लेकिन वो इसके अगले दिन हाजत से फरार हो गया था।उसके बाद ही पुलिस उसे ढूंढने में लगी हुई थी।इसी बीच एसएसपी को गुप्त सूचना मिली उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू गोप को गिरफ्तार किया। राजू गोप के ऊपर राँची के अलग अलग थानों में कुल 18 मामले दर्ज है।

एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी राजू गोप रातु से मांडर के तरफ जा रहा है।जिसके बाद पुलिस के द्वारा पाली पंडरा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी दौरान बाइक पर सवार होकर जा रहे राजू गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

बता दें राजू गोप के हाजत से फरार होने के मामले में राँची एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बीते 23 जुलाई 2020 को चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर, एक एएसआइ और दो पुलिसकर्मी शामिल थे

छह साल पहले गिरफ्तार हुआ था राजू गोप:
राँची पुलिस ने आज से छह वर्ष पहले यानि 4 अगस्त 2015 को अपराधी राजू गोप को गिरफ्तार कर लिया था. राजू गोप की गिरफ्तारी चान्हो थाना क्षेत्र के करकट से हुई थी।पुलिस को देख राजू गोप भाग रहा था. इस बीच पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की।राजू गोप के बाएं पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया था।गिरफ्तारी के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू गोप हत्या और लूट के कई मामलों का आरोपी है.पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी।